Pageviews
Followers
Who Dare to Win
कृष्ण हिन्दू धर्म में विष्णु के अवतार हैं । हिन्दू श्रीकृष्ण को ईश्वर मानते हैं, और उन पर अपार श्रद्धा रखते हैं ।
सनातन धर्म के अनुसार भगवान विष्णु सर्वपापहारी पवित्र और समस्त मनुष्यों को भोग तथा मोक्ष प्रदान करने वाले प्रमुख देवता हैं। जब-जब इस पृथ्वी पर असुर एवं राक्षसों के पापों का आतंक व्याप्त होता है तब-तब भगवान विष्णु किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पृथ्वी के भार को कम करते हैं। वैसे तो भगवान विष्णु ने अभी तक तेईस अवतारों को धारण किया। इन अवतारों में उनका सबसे महत्वपूर्ण अवतार श्रीकृष्ण का ही था।
यह अवतार उन्होंने वैवस्वत मन्वन्तर के अट्ठाईसवें द्वापर में श्रीकृष्ण के रूप में देवकी के गर्भ से मथुरा के कारागर में लिया था। वास्तविकता तो यह थी इस समय चारों ओर पापकृत्य हो रहे थे। धर्म नाम की कोई भी चीज नहीं रह गई थी। अतः धर्म को स्थापित करने के लिए श्रीकृष्ण अवतरित हुए थे।
श्रीकृष्ण में इतने अमित गुण थे कि वे स्वयं उसे नहीं जानते थे, फिर अन्य की तो बात ही क्या है? ब्रह्मा, विष्णु तथा शिव-प्रभृत्ति देवता जिनके चरणकमलों का ध्यान करते थे, ऐसे श्रीकृष्ण का गुणानुवाद अत्यंत पवित्र है। श्रीकृष्ण से ही प्रकृति उत्पन्न हुई। सम्पूर्ण प्राकृतिक पदार्थ, प्रकृति के कार्यकार्य किया उसे अपना महत्वपूर्ण कर्म समझा, अपने कार्य की सिद्धि के लिए उन्होंने साम-दाम-दंड-भेद सभी का उपयोग किया, क्योंकि उनके अवतीर्ण होने का मात्र एक उद्देश्य था कि इस पृथ्वी को पापियों से मुक्त किया जाए। अपने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उन्होंने जो भी उचित समझा वही किया। उन्होंने कर्मव्यवस्था को सर्वोपरि माना, कुरुक्षेत्र की रणभूमि में अर्जुन को कर्मज्ञान देते हुए उन्होंने गीता की रचना की जो कलिकाल में धर्म में सबसे महत्वपूर्ण ग्रंथ माना जाता है।
संपूर्ण पृथ्वी दुष्टों एवं पतितों के भार से पीड़ित थी। उस भार को नष्ट करने के लिए भगवान विष्णु ने एक प्रमुख अवतार ग्रहण किया जो कृष्णावतार के नाम से संपूर्ण संसार में प्रसिद्ध हुआ। उस समय धर्म, यज्ञ, दया पर राक्षसों एवं दानवों द्वारा आघात पहुँचाया जा रहा था।
पृथ्वी पापियों के बोझ से पूर्णतः दब चुकी थी। समस्त देवताओं द्वारा बारम्बार भगवान विष्णु की प्रार्थना की जा रही थी। विष्णु ही ऐसे देवता थे, जो समय-समय पर विभिन्न अवतारों को ग्रहण कर पृथ्वी के भार को दूर करने में सक्षम थे क्योंकि प्रत्येक युग में भगवान विष्णु ने ही महत्वपूर्ण अवतार ग्रहण कर दुष्ट राक्षसों का संहार किया। वैवस्वत मन्वन्तर के अट्ठाईसवें द्वापर में भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण अवतरित हुए।
[संपादित करें]
श्रीकृष्ण लीलाओं का जो विस्तृत वर्णन भागवत ग्रंथ मे किया गया है, उसका उद्देश्य क्या केवल कृष्ण भक्तों की श्रद्धा बढ़ाना है या मनुष्य मात्र के लिए इसका कुछ संदेश है? तार्किक मन को विचित्र-सी लगने वाली इन घटनाओं के वर्णन का उद्देश्य क्या ऐसे मन को अतिमानवीय पराशक्ति की रहस्यमयता से विमूढ़वत बना देना है अथवा उसे उसके तार्किक स्तर पर ही कुछ गहरा संदेश देना है, इस पर हमें विचार करना चाहिए।
श्री कृष्ण एक ऐतिहासिक पुरुष हुए हैं, इसका स्पष्ट प्रमाण हमें छान्दोग्य उपनिषद के एक उल्लेख में मिलता है। वहां (3.17.6) कहा गया है कि देवकी पुत्र श्रीकृष्ण को महर्षि आंगिरस ने निष्काम कर्म रूप यज्ञ उपासना की शिक्षा दी थी, जिसे ग्रहण कर श्रीकृष्ण 'तृप्त' अर्थात पूर्ण पुरुष हो गए थे। श्रीकृष्ण का जीवन, जैसा कि महाभारत में वर्णित है, इसी शिक्षा से अनुप्राणित था और गीता में उसी शिक्षा का प्रतिपादन उनके ही माध्यम से किया गया है।
किंतु इनके जन्म और बाल-जीवन का जो वर्णन हमें प्राप्त है वह मूलतः श्रीमद् भागवत का है और वह ऐतिहासिक कम, आध्यात्मिक अधिक है और यह बात ग्रंथ के आध्यात्मिक स्वरूप के अनुसार ही है। ग्रंथ में चमत्कारी भौतिक वर्णनों के पर्दे के पीछे गहन आध्यात्मिक संकेत संजोए गए हैं।
वस्तुतः भागवत में सृष्टि की संपूर्ण विकास प्रक्रिया का और उस प्रक्रिया को गति देने वाली परमात्म शक्ति का दर्शन कराया गया है। ग्रंथ के पूर्वार्ध (स्कंध 1 से 9) में सृष्टि के क्रमिक विकास (जड़-जीव-मानव निर्माण) का और उत्तरार्ध (दशम स्कंध) में श्रीकृष्ण की लीलाओं के द्वारा व्यक्ति के आध्यात्मिक विकास का वर्णन प्रतीक शैली में किया गया है। भागवत में वर्णित श्रीकृष्ण लीला के कुछ मुख्य प्रसंगों का आध्यात्मिक संदेश पहचानने का यहाँ प्रयास किया गया है।
[संपादित करें]श्रीकृष्ण जन्म
- त्रिगुणात्मक प्रकृति से प्रकट होती चेतना सत्ता!
श्रीकृष्ण आत्म तत्व के मूर्तिमान रूप हैं। मनुष्य में इस चेतन तत्व का पूर्ण विकास ही आत्म तत्व की जागृति है। जीवन प्रकृति से उद्भुत और विकसित होता है अतः त्रिगुणात्मक प्रकृति के रूप में श्रीकृष्ण की भी तीन माताएँ हैं। 1- रजोगुणी प्रकृतिरूप देवकी जन्मदात्री माँ हैं, जो सांसारिक माया गृह में कैद हैं। 2- सतगुणी प्रकृति रूपा माँ यशोदा हैं, जिनके वात्सल्य प्रेम रस को पीकर श्रीकृष्ण बड़े होते हैं। 3- इनके विपरीत एक घोर तमस रूपा प्रकृति भी शिशुभक्षक सर्पिणी के समान पूतना माँ है, जिसे आत्म तत्व का प्रस्फुटित अंकुरण नहीं सुहाता और वह वात्सल्य का अमृत पिलाने के स्थान पर विषपान कराती है। यहाँ यह संदेश प्रेषित किया गया है कि प्रकृति का तमस-तत्व चेतन-तत्व के विकास को रोकने में असमर्थ है।
- गोकुल-वृंदावन की लीलाएँ
शिशु और बाल वय में ही श्रीकृष्ण द्वारा अनेक राक्षसों के वध की लीलाओं तथा सहज-सरल-हृदय मित्रों और ग्रामवासियों में आनंद और प्रेम बांटने वाली क्रीड़ाओं का विस्तृत वर्णन भागवत में हुआ है। शिशु चरित्र गोकुल में और बाल चरित्र वृंदावन में संपन्न होने का जो उल्लेख है, वह आध्यात्मिक अर्थ की ओर संकेत करता है।
गो-शब्द का अर्थ इंद्रियाँ भी हैं, अतः गोकुल से आशय है हमारी पंचेद्रियों का संसार और वृंदावन का अर्थ है तुलसीवन अर्थात मन का उच्च क्षेत्र (तुरीयावस्था वाले 'तुर' से 'तुरस' और 'तुलसी' शब्द की व्युत्पत्ति व्याकरणसम्मत है)। गोकुल में पूतना वध, शकट भंजन और तृणावर्त वध का तथा वृंदावन में बकासुर, अधासुर और धेनुकासुर आदि अनेक राक्षसों के हनन का वर्णन है।
व्यक्ति और समाज को अपने अंदर व्याप्त आसुरी वृत्तियों के रूप में इनकी पहचान करना होगा तभी आध्यात्मिक-नैतिक शक्ति से इनका हनन संभव होगा और तब ही इस बालरूप श्रीकृष्ण का उद्भव महाभारत के सूत्रधार, धर्मस्थापक, श्रीकृष्ण के रूप में होना संभव होगा।
वृंदावन की कथाओं में कालिया नाग, गोवर्धन, रासलीला और महारास वाली कथाएं अधिक प्रसिद्ध हैं। श्रीकृष्ण ने यमुना को कालिया नाग से मुक्त-शुद्ध किया था। यमुना, गंगा, सरस्वती नदियों को क्रमशः कर्म, भक्ति और ज्ञान की प्रतीक माना गया है। ज्ञान अथवा भक्ति के अभाव मेंकर्म का परिणाम होता है, कर्ता में कर्तापन के अहंकार-विष का संचय। यह अहंकार ही कर्म-नद यमुना का कालिया नाग है। सर्वात्म रूप श्रीकृष्ण भाव का उदय इस अहंकार-विष से कर्म और कर्ता की रक्षा करता है (गीता- 18.55.58)।
गोवर्धन धारण कथा की आर्थिक, नीति-परक और राजनीतिक व्याख्याएं की गई हैं। इस कथा का आध्यात्मिक संकेत यह दिखता है कि गो अर्थात इंद्रियों का वर्धन (पालन-पोषण) कर्ता, अर्थात इंद्रियों में क्रियाशील प्राण-शक्ति के स्रोत परमेश्वर पर हमारी दृष्टि होना चाहिए। इसी प्रकार गोपियों के साथ रासलीला के वर्णन में मन की वृत्तियां ही गोपिकाओं के रूप में मूर्तिमान हुई हैं और प्रत्येक वृत्ति के आत्म-रस से सराबोर होने को रासलीला या रसनृत्य के रूप में चित्रित किया गया है। इससे भी उच्च अवस्था का- प्रेम और विरह के बाह्य द्वैत का एक आंतरिक आनंद में समाहित हो जाने की अवस्था का वर्णन 'महारास' में हुआ है।
अमिताभ बच्चन (जन्म-११ अक्टूबर) बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेता है। १९७० के दशक के दौरान उन्होंने बड़ी लोकप्रियता प्राप्त की और तबसे भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे प्रमुख व्यक्तित्व बन गए हैं।
बच्चन ने अपने कैरियर में कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें तीन राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और बारह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार शामिल है. उनके नाम सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फिल्मफेयर अवार्ड का रिकार्ड है। अभिनय के अलावा बच्चन ने पार्श्वगायक, फिल्म निर्माता और टीवी प्रस्तोता और भारतीय संसद के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में १९८७ से १९८४ तक भूमिका की हैं। इन्होंने प्रसिद्द टी.वी. शो "कौन बनेगा करोड़पति" में होस्ट की भूमिका निभाई थी |
बच्चन का विवाह अभिनेत्री जया भादुड़ी से हुआ है। इनके दो संतान हैं, श्वेता नंदा और अभिषेक बच्चन, जो एक अभिनेता भी हैं और जिनका विवाह ऐश्वर्या राय से हुआ है।
१९७३ में जब प्रकाश मेहरा ने इन्हें अपनी फिल्म जंजीर (१९७३) में इंस्पेक्टर विजय खन्ना की भूमिका के रूप में अवसर दिया तो यहीं से इनके कैरियर में प्रगति का नया मोड़ आया। यह फ़िल्म इससे पूर्व के रोमांस भरे सार के प्रति कटाक्ष था जिसने अमिताभ बच्चन को एक नई भूमिका एंग्री यंगमैन में देखा जो बालीवुड के एक्शन हीरो बन गए थे, यही वह प्रतिष्ठा थी जिसे बाद में इन्हें अपनी फिल्मों में हासिल करते हुए उसका अनुसरण करना था। बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाने वाले एक जबरदस्त अभिनेता के रूप में यह उनकी पहली फिल्म थी, जिसने उन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरूष कलाकार फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए मनोनीत करवाया। १९७३ ही वह साल था जब इन्होंने ३ जून को जया से विवाह किया और इसी समय ये दोनों न केवल जंजीर में बल्कि एक साथ कई फिल्मों में दिखाई दिए जैसे अभिमान जो इनकी शादी के केवल एक मास बाद ही रिलीज हो गई थी। बाद में हृषिकेश मुखर्जी के निदेर्शन तथा बीरेश चटर्जी द्वारा लिखित नमक हराम फिल्म में विक्रम की भूमिका मिली जिसमें दोस्ती के सार को प्रदर्शित किया गया था। राजेश खन्ना और रेखा के विपरीत इनकी सहायक भूमिका में इन्हें बेहद सराहा गया और इन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया।
१९७४ की सबसे बड़ी फिल्म रोटी कपड़ा और मकान में सहायक कलाकार की भूमिका करने के बाद बच्चन ने बहुत सी फिल्मों में कई बार मेहमान कलाकार की भूमिका निभाई जैसे कुंवारा बाप और दोस्त। मनोज कुमार द्वारा निदेशित और लिखित फ़िल्म जिसमें दमन और वित्तीय एवं भावनात्मक संघर्षों के समक्ष भी ईमानदारी का चित्रण किया गया था, वास्तव में आलोचकों एवं व्यापार की दृष्टि से एक सफल फ़िल्म थी और इसमें सह कलाकार की भूमिका में अमिताभ के साथी के रूप में कुमार स्वयं और शशि कपूर एवं जीनत अमान थीं। बच्चन ने {६ दिसंबर १९७४ को रिलीज मजबूर फिल्म में अग्रणी भूमिका निभाई यह फिल्म हालीवुड फिल्म जिगजेग की नकल कर बनाई थी जिसमें जार्ज कैनेडी (George Kennedy) अभिनेता थे, किंतु बॉक्स ऑफिस[5] पर यह कुछ खास नहीं कर सकी और १९७५ में इन्होंने हास्य फिल्म चुपके चुपके, से लेकर अपराध पर बनी फिल्म फरार और रोमांस फिल्म मिली में अपने अभिनय के जौहर दिखाए। तथापि, १९७५ का वर्ष ऐसा वर्ष था जिसमें इन्होंने दो फिल्मों में भूमिकाएं की और जिन्हें हिंदी सिनेमा जगत में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इन्होंने यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म दीवार में मुख्य कलाकार की भूमिका की जिसमें इनके साथ शशि कपूर, निरूपा राय और नीतू सिंह थीं और इस फिल्म ने इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार दिलवाया। १९७५ में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रहकर चौथे[6] स्थान पर रही और इंडियाटाइम्स की मूवियों में बॉलीवुड की हर हाल में देखने योग्य शीर्ष २५ फिल्मों[7] में भी नाम आया। १५ अगस्त, १९७५ को रिलीज शोले ( अर्थ आग (fire)) है और भारत में किसी भी समय की सबसे ज्यादा आय अर्जित करने वाली फिल्म बन गई है जिसने २,३६,४५,००००० रू० (Rs.) कमाए जो मुद्रास्फीति[8] को समायोजित करने के बाद ६० मिलियन अमरीकी डालर के बराबर हैं। बच्चन ने इंडस्ट्री के कुछ शीर्ष के कलाकारों जैसे धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, जया बच्चन और अमजद खान के साथ जयदेव की भूमिका अदा की थी। १९९९ में बीबीसी इंडिया ने इस फिल्म को शताब्दी की फिल्म का नाम दिया और दीवार की तरह इसे इंडियाटाइम्ज़ मूवियों में बालीवुड की शीर्ष २५ फिल्मों में[9] शामिल किया। उसी साल ५० वें वार्षिक फिल्म फेयर पुरस्कार के निर्णायकों ने एक विशेष पुरस्कार दिया जिसका नाम ५० सालों की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म फिल्मफेयर पुरूस्कार था। बॉक्स ऑफिस पर शोले जैसी फिल्मों की जबरदस्त सफलता के बाद बच्चन ने अब तक अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया था और १९७६ से १९८४ तक उन्हें अनेक सर्वश्रेष्ठ कलाकार वाले फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार और अन्य पुरस्कार एवं ख्याति मिली। हालांकि शोले जैसी फिल्मों ने बालीवुड में उसके लिए पहले से ही महान एक्शन नायक का दर्जा पक्का कर दिया था, फिर भी बच्चन ने बताया कि वे दूसरी भूमिकाओं में भी स्वयं को ढाल लेते हैं और रोमांस फिल्मों में भी अग्रणी भूमिका कर लेते हैं जैसे कभी कभी (१९७६) और कामेडी फिल्मों जैसे अमर अकबर एन्थनी (१९७७ ) और इससे पहले भी चुपके चुपके (१९७५) में काम कर चुके हैं। १९७६ में इन्हें यश चोपड़ा ने अपनी दूसरी फिल्मकभी कभी में साइन कर लिया यह और एक रोमांस की फिल्म थी, जिसमें बच्चन ने एक अमित मल्होत्रा के नाम वाले युवा कवि की भूमिका निभाई थी जिसे राखी गुलजार द्वारा निभाई गई पूजा नामक एक युवा लड़की से प्रेम हो जाता है। इस बातचीत के भावनात्मक जोश और कोमलता के विषय अमिताभ की कुछ पहले की एक्शन फिल्मों तथा जिन्हें वे बाद में करने वाले थे की तुलना में प्रत्यक्ष कटाक्ष किया। इस फिल्म ने इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामित किया और बॉक्स ऑफिस पर यह एक सफल फिल्म थी। १९७७ में इन्होंने अमर अकबर एन्थनी में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता। इस फिल्म में इन्होंने विनोद खन्ना और ऋषि कपूर के साथ एनथॉनी गॉन्सॉलनेज़ के नाम से तीसरी अग्रणी भूमिका की थी। १९७८ संभवत: इनके जीवन का सर्वाधिक प्रशेषनीय वर्ष रहा और भारत में उस समय की सबसे अधिक आय अर्जित करने वाली चार फिल्मों में इन्होंने स्टार कलाकार की भूमिका निभाई।[10] इन्होंने एक बार फिर कस्में वादे]) जैसी फिल्मों में अमित और शंकर तथा डॉन में अंडरवर्ल्ड गैंग और उसके हमशक्ल विजय के रूप में दोहरी भूमिका निभाई.इनके अभिनय ने इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार दिलवाए और इनके आलोचकों ने त्रिशूल और मुकद्दर का सिकंदर जैसी फिल्मों में इनके अभिनय की प्रशंसा की तथा इन दोनों फिल्मों के लिए इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। इस पड़ाव पर इस अप्रत्याशित दौड़ और सफलता के नाते इनके कैरियर में इन्हें फ्रेन्काइज ट्रूफोट[11] नामक निर्देशक द्वारा वन मेन इंडस्ट्री का नाम दिया।
१९७९ में पहली बार अमिताभ को मि० नटवरलाला नामक फिल्म के लिए अपनी सहयोगी कलाकार रेखा के साथ काम करते हुए गीत गाने के लिए अपनी आवाज का उपयोग करना पड़ा.फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार पुरुष पार्श्वगायक का सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म पुरस्कार मिला। १९७९ में इन्हें काला पत्थर (१९७९) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया और इसके बाद १९८० में राजखोसला द्वारा निर्देशित फिल्म दोस्ताना में दोबारा नामित किया गया जिसमें इनके सह कलाकार शत्रुघन सिन्हां और जीनत अमान थीं। दोस्ताना वर्ष १९८० की शीर्ष फिल्म साबित हुई।[12]१९८१ में इन्होंने यश चोपड़ा की नाटकीयता फ़िल्म सिलसिला में काम किया, जिसमें इनकी सह कलाकार के रूप में इनकी पत्नी जया और अफ़वाहों में इनकी प्रेमिका रेखा थीं। इस युग की दूसरी फिल्मों में राम बलराम (१९८०), शान (१९८०), लावारिस (१९८१) और शक्ति (१९८२) जैसी फिल्में शामिल थीं, जिन्होंने दिलीप कुमार[13] जैसे अभिनेता से इनकी तुलना की जाने लगी थीं।
इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश, में जन्मे अमिताभ बच्चन हिंदू कायस्थ परिवार से संबंध रखते हैं। उनके पिता, डॉ. हरिवंश राय बच्चन प्रसिद्ध हिन्दी कवि थे, जबकि उनकी माँ तेजी बच्चन कराची के सिख परिवार से संबंध रखती थीं।[1]आरंभ में बच्चन का नाम इंकलाब रखा गया था जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान प्रयोग में किए गए प्रेरित वाक्यांश इंकलाब जिंदाबाद से लिया गया था। लेकिन बाद में इनका फिर से अमिताभ नाम रख दिया गया जिसका अर्थ है, "ऐसा प्रकाश जो कभी नहीं बुझेगा"। यद्यपि इनका अंतिम नाम श्रीवास्तव था फिर भी इनके पिता ने इस उपनाम को अपने कृतियों को प्रकाशित करने वाले बच्चन नाम से उद्धृत किया। यह उनका अंतिम नाम ही है जिसके साथ उन्होंने फिल्मों में एवं सभी सार्वजनिक प्रयोजनों के लिए उपयोग किया। अब यह उनके परिवार के समस्त सदस्यों का उपनाम बन गया है।
अमिताभ, हरिवंश राय बच्चन के दो बेटों में सबसे बड़े हैं। उनके दूसरे बेटे का नाम अजिताभ है। इनकी माता की थिएटर में गहरी रुचि थी और उन्हें फिल्म में भी रोल की पेशकश की गई थी किंतु इन्होंने गृहणि बनना ही पसंद किया। अमिताभ के कैरियर के चुनाव में इनकी माता का भी कुछ हिस्सा था क्योंकि वे हमेशा इस बात पर भी जोर देती थी कि उन्हें सेंटर स्टेज को अपना कैरियर बनाना चाहिए।[2] बच्चन के पिता का देहांत २००३ में हो गया था जबकि उनकी माता की मृत्यु २१ दिसंबर२००७ को हुई थीं। [3]
बच्चन ने दो बार एम. ए. की उपाधि ग्रहण की है। मास्टर ऑफ आर्ट्स (स्नातकोत्तर) इन्होंने इलाहाबाद के ज्ञान प्रबोधिनी और बॉयज़ हाई स्कूल (बीएचएस) तथा उसके बाद नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में पढ़ाई की जहाँ कला संकाय में प्रवेश दिलाया गया। अमिताभ बाद में अध्ययन करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज चले गए जहां इन्होंने विज्ञान स्नातक की उपाधि प्राप्त की। अपनी आयु के २० के दशक में बच्चन ने अभियन में अपना कैरियर आजमाने के लिए कोलकता की एक शिपिंग फर्म बर्ड एंड कंपनी में किराया ब्रोकर की नौकरी छोड़ दी।
३ जून, १९७३ को इन्होंने बंगाली संस्कार के अनुसार अभिनेत्री जया भादुड़ी से विवाह कर लिया। इस दंपती को दो बच्चों: बेटी श्वेता और पुत्र अभिषेक पैदा हुए।
बच्चन ने फिल्मों में अपने कैरियर की शुरूआत ख्वाज़ा अहमद अब्बास के निर्देशन में बनी सात हिंदुस्तानी के सात कलाकारों में एक कलाकार के रूप में की, उत्पल दत्त, मधु और जलाल आगा जैसे कलाकारों के साथ अभिनय कर के। फ़िल्म ने वित्तीय सफ़लता प्राप्त नहीं की पर बच्चन ने अपनी पहली फ़िल्म के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ नवागंतुक का पुरूस्कार जीता। [4] इस सफल व्यावसायिक और समीक्षित फिल्म के बाद उनकी एक और आनंद ( १९७१ ) नामक फिल्म आई जिसमें उन्होंने उस समय के लोकप्रिय कलाकार राजेश खन्ना के साथ काम किया। डॉ. भास्कर बनर्जी की भूमिका करने वाले बच्चन ने कैंसर के एक रोगी का उपचार किया जिसमें उनके पास जीवन के प्रति वेबकूफी और देश की वास्तविकता के प्रति उसके द़ष्टिकोण के कारण उसे अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। इसके बाद अमिताभ ने (१९७१) में बनी परवाना में एक मायूस प्रेमी की भूमिका निभाई जिसमें इसके साथी कलाकारों में नवीन निश्चल, योगिता बाली औरओम प्रकाश थे और इन्हें खलनायक के रूप में फिल्माना अपने आप में बहुत कम देखने को मिलने जैसी भूमिका थी। इसके बाद उनकी कई फिल्में आई जो बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफल नहीं हो पाई जिनमें रेशमा और शेरा (१९७१) भी शामिल थी और उन दिनों इन्होंने गुड्डी फिल्म में मेहमान कलाकार की भूमिका निभाई थी। इनके साथ इनकी पत्नी जया भादुड़ी के साथ धर्मेन्द्र भी थे। अपनी जबरदस्त आवाज के लिए जाने जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने कैरियर के प्रारंभ में ही उन्होंने बावर्चीफिल्म के कुछ भाग का बाद में वर्णन किया। १९७२ में निर्देशित एस. रामनाथन द्वारा निर्देशित कामेडी फिल्म बॉम्बे टू गोवा में भूमिका निभाई। इन्होंने अरूणा ईरानी, महमूद, अनवर अली और नासिर हुसैन जैसे कलाकारों के साथ कार्य किया है। अपने संघर्ष के दिनों में वे ७ (सात) वर्ष की लंबी अवधि तक अभिनेता, निर्देशक एवं हास्य अभिनय के बादशाह महमूद साहब के घर में रूके रहे।[तथ्य वांछित]
Nicholas James Vujicic (/ˈvɔɪtʃɪtʃ/ voy-chich; born 4 December 1982) is an Australian preacher and motivational speaker born with tetra-amelia syndrome, a rare disorder characterized by the absence of all four limbs. As a child, he struggled mentally and emotionally, as well as physically, but eventually came to terms with his disability and, at the age of seventeen, started his own non-profit organization, Life Without Limbs. Vujicic presents motivational speeches worldwide, on life with a disability, hope, and finding meaning in life. He also speaks about his belief that God can use any willing heart to do His work and that God is big enough to overcome any and all disabilities
The eldest child of a Serbian family,[3] Vujicic was born in Brisbane, Australia.[4] He was limbless, missing both arms at shoulder level, as well as legless. His feet were toeless except for two toes on one foot. Initially, his parents were devastated, though Vujicic was otherwise healthy.
Originally prohibited by Victoria state law from attending a mainstream school because of his physical disability, even though he was not mentally impaired, Vujicic became one of the first disabled students integrated into a mainstream school, once the laws changed.[5]
Being bullied at school, Vujicic grew depressed and by the age of eight, contemplated suicide. At age ten he tried to drown himself, but did not go through with it out of love for his parents.[6] After praying to grow arms and legs, Vujicic eventually realized that his accomplishments could inspire others – and became grateful for his life.[7] A key turning point came when his mother showed him a newspaper article about a man dealing with a severe disability. Vujicic realized he wasn't unique in his struggles and began to embrace his disability.[8]
He began to master the daily tasks of life. He learned to write using the two toes on his left foot with a special grip that slid onto his big toe. He learned to use a computer and type using the "heel and toe" method. He learned to throw tennis balls, play drum pedals, get himself a glass of water, comb his hair, brush his teeth, answer the phone and shave.
In grade seven he was elected captain of his school and worked with the student council on fund-raising events for local charities and disability campaigns. When he was seventeen, he started to give talks at his prayer group,[9] and eventually started his non-profit organization, Life Without Limbs.
In 2005 Vujicic was nominated for the "Young Australian of the Year" Award. Many organizations help him and his organization raise money for him or support the organisation achieve goals for disabled people. For example, MYO... Vujicic currently lives in California.[10]
On 12 February 2012, he married his fiancée Kanae Miyahara
Vujicic graduated from Griffith University at the age of 21 with a double major in accountancy and financial planning. Subsequently he became amotivational speaker, travelling internationally and focusing on teen issues. Having addressed over three million people in over 24 countries on five continents,[12] he speaks to corporate audiences, congregations and schools.
Vujicic promotes his work through television shows and through his writing. His first book, Life Without Limits: Inspiration for a Ridiculously Good Life(Random House, 2010)[13] was published in 2010. He markets a motivational DVD, Life's Greater Purpose, a short documentary filmed in 2005 highlighting his home life and regular activities. The second part of the DVD was filmed at his local church in Brisbane – one of his first professional motivational speeches. He markets a DVD for young people titled: No Arms, No Legs, No Worries: Youth Version.[14]
In March 2008, he was interviewed by Bob Cummings for 20/20.
He starred in the short film The Butterfly Circus which won the Doorpost Film Project's top prize of 2009,[15] and the Best Short Film award at the Method Fest Film Festival, where Vujicic was also awarded Best Actor in a short film. Butterfly Circus also won the Best Short Film at The Feel Good Film Festival in Hollywood in 2010.
He also released a new music video called "Something More", which is available for viewing on YouTube.
Allah Rakha Rahman (born 6 January 1966 as A. S. Dileep Kumar) is an Indian composer, singer-songwriter, music producer, musician, multi-instrumentalist and philanthropist.[3] Described as the world's most prominent and prolific film composer by Time,[4] his works are notable for integrating Eastern classical music with electronic music sounds, world music genres and traditional orchestral arrangements. He has won twoAcademy Awards, two Grammy Awards, a BAFTA Award, a Golden Globe, four National Film Awards, fifteen Filmfare Awards and thirteen Filmfare Awards South in addition to numerous other awards and nominations. His extensive body of work for film and the stage earned him the nickname “the Mozart of Madras” and several Tamil commentators and fans have coined him the nickname Isai Puyal (English: Music Storm).[5] In 2009, Time placed Rahman in its list of World's Most Influential People.[6] The UK based World Music magazine Songlines named him one of 'Tomorrow's World Music Icons' in August 2011.[7]
Having set up his own in-house studio called Panchathan Record Inn at Chennai, arguably one of Asia’s most sophisticated and high-tech studios, Rahman's film scoring career began in the early 1990s with the Tamil film Roja. Working in India's various film industries, international cinema and theatre, Rahman has reportedly sold more than 300 million records worldwide of his film scores and soundtracks as of 2009 for over 100 film scores worldwide, making him one of the world's all-time top selling recording artists.[8][9][10] In a notable career spanning two decades, Rahman has garnered particular acclaim for redefining contemporary Indian film music and thus contributing to the success of several films. Rahman is currently one of the highest paid composers of the motion picture industry. He has also become a notable humanitarian and philanthropist, donating and raising money for beneficial causes and supporting charities.
Sachin Ramesh Tendulkar ( pronunciation (help·info); born 24th April 1973) is an Indian cricketer widely considered to be one of the greatestbatsmen of all time. He is the leading run-scorer and century maker in Test and one-day international cricket.[2][3][4] He is the first player to score a double century in ODI cricket.[5][6] In 2002, just 12 years into his career, Wisden ranked him the second greatest Test batsman of all time, behind Donald Bradman, and the second greatest one-day-international (ODI) batsman of all time, behind Viv Richards.[7] Tendulkar was a part of the 2011 Cricket World Cup winning Indian team in the later part of his career, his first such win in six World Cup appearances for India.[8]He has been recommend for receipt the Bharat Ratna award, in fact it has been speculated that the criteria for award of the Bharat Ratna were changed were to allow him to receive the award.[9][10] He is also a member of Rajya Sabha of Parliament of India.[11]
Tendulkar is the only cricketer to accomplish the feat of scoring a hundred centuries in international cricket which includes 49 ODI and 51 Test centuries.[12] He is also the only player to score fifty centuries in Test cricket,[13] and the first to score fifty centuries in all international cricket combined. On 17 October 2008, when he surpassed Brian Lara's record for the most runs scored in Test cricket, he also became the first batsman to score 12,000, 13,000, 14,000 and 15,000 runs in that form of the game,[14] having also been the third batsman and first Indian to pass 11,000 runs in Test cricket.[15] He was also the first player to score 10,000 runs in one-day internationals, and also the first player to cross every subsequent 1000-run mark that has been crossed in ODI cricket history. In the fourth Test of the Border-Gavaskar Trophy against Australia, Tendulkar surpassed Australia's Allan Border to become the player to cross the 50-run mark the most number of times in Test cricket history, and also the second ever player to score 11 Test centuries against Australia, tying with Sir Jack Hobbs of England more than 70 years previously.[16] Tendulkar passed 30,000 runs in international cricket on 20 November 2009. On 24 February 2010, Tendulkar became the first man to score a double century (200*) in an ODI against South Africa. On 8 November 2011, Tendulkar became the first batsman to score 15,000 runs in Test Cricket. He also holds the world record for playing highest number of Test and ODI matches.
Tendulkar has been honoured with the Padma Vibhushan award, India's second highest civilian award, and the Rajiv Gandhi Khel Ratna award, India's highest sporting honour. Tendulkar became the first sportsperson and the first person without an aviation background to be awarded the honorary rank of Group Captain by the Indian Air Force. He has received honorary doctorates from University of Mysore[17] and Rajiv Gandhi University of Health Sciences[18] He won the 2010 Sir Garfield Sobers Trophy for cricketer of the year at the ICC awards.[19] Sachin holds 11th rank in ICC Player Rankings for Test batsmen as of June 26,2012.
Mohandas Karamchand Gandhi (pronounced: [ˈmoːɦənd̪aːs ˈkərəmtʃənd̪ ˈɡaːnd̪ʱi]; 2 October 1869[1] – 30 January 1948), commonly known asMahatma Gandhi, was the preeminent leader of Indian nationalism in British-ruled India. Employing non-violent civil disobedience, Gandhi led India to independence and inspired movements for non-violence, civil rights and freedom across the world.[2][3]
Son of a senior government official, Gandhi was born and raised in a Hindu Bania community in coastal Gujarat, and trained in law in London. Gandhi became famous by fighting for the civil rights of Muslim and Hindu Indians in South Africa, using the new techniques of non-violent civil disobedience that he developed. Returning to India in 1915, he set about organising peasants to protest excessive land-taxes. A lifelong opponent of "communalism" (i.e. basing politics on religion) he reached out widely to all religious groups. He became a leader of Muslims protesting the declining status of theCaliphate. Assuming leadership of the Indian National Congress in 1921, Gandhi led nationwide campaigns for easing poverty, expanding women's rights, building religious and ethnic amity, ending untouchability, increasing economic self-reliance, and above all for achieving Swaraj—the independence of India from British domination.
Gandhi led Indians in protesting the national salt tax with the 400 km (250 mi) Dandi Salt March in 1930, and later in demanding the British to immediately Quit India in 1942, during World War II. He was imprisoned for that and for numerous other political offenses over the years. Gandhi sought to practice non-violence and truth in all situations, and advocated that others do the same. He saw the villages as the core of the true India and promoted self sufficiency; he did not support the industrialization programs of his disciple Jawaharlal Nehru. He lived modestly in a self-sufficient residential community and wore the traditional Indian dhoti and shawl, woven with yarn he had hand spun on a charkha. His political enemy Winston Churchill ridiculed him as a "half-naked fakir."[4] He was a dedicated vegetarian, and undertook long fasts as means of both self-purification and political mobilization.
In his last year, unhappy at the partition of India, Gandhi worked to stop the carnage between Muslims on the one hand and Hindus and Sikhs that raged in the border area between India and Pakistan. He was assassinated on 30 January 1948 by a Hindu nationalist who thought Gandhi was too sympathetic to India's Muslims. 30 January is observed as Martyrs' Day in India. The honourific Mahatma (Sanskrit: mahāt̪mā) or "Great Soul", was applied to him by 1914.[5] In India he was also called Bapu (Gujarati: bāpuː or "Father"). He is known in India as the Father of the Nation;[6] his birthday, 2 October, is commemorated there as Gandhi Jayanti, a national holiday, and world-wide as the International Day of Non-Violence. The title of 'Father of Nation' was not formally conferred by the Government on Gandhi. [7] Gandhi's philosophy was not theoretical but one of pragmatism, that is, practicing his principles in real time. Asked to give a message to the people, he would respond, "My life is my message."
\Dhirajlal Hirachand Ambani (Gujarati: ધીરજલાલ હીરાચંદ અંબાણી ; 28 December 1932 – 6 July 2002) was an Indian rags-to-riches business tycoon who founded Reliance Industries in Mumbai with his cousin. Ambani took his company public in 1977. Dhirubhai has been among the select few to be figured in the Sunday Times list of top 50 businessmen in Asia.[1] His life has often been referred to as a true "rags to riches" story.
Dhirubhai started off as a small time worker with Arab merchants in the 1950s and moved to Mumbai in 1958 to start his own business in spices. After making modest profits, he moved into textiles and opened his mill near Ahmedabad. He founded Reliance Industries in 1966, and today, the company, with over 85,000 employees, provides almost 5% of the Central Government's total tax revenue.
In 1985 after a heart attack Dhirubhai handed over the Reliance empire to his sons Mukesh and Anil. After his death, the group was split into Reliance Industries Limited, headed by Mukesh Ambani, and Reliance Anil Dhirubhai Ambani Group (Reliance ADAG), headed by Anil Ambani.
William Henry "Bill" Gates III (born October 28, 1955)[4] is an American business magnate, computer programmer and philanthropist. Gates is the former chief executive and current chairman of Microsoft, the world’s largest personal-computer software company he co-founded with Paul Allen. He is consistently ranked among the world's wealthiest people[5] and was the wealthiest overall from 1995 to 2009, excluding 2008, when he was ranked third;[6] in 2011 he was the wealthiest American and the second wealthiest person.[7][8] During his career at Microsoft, Gates held the positions of CEO and chief software architect, and remains the largest individual shareholder, with 6.4 percent of the common stock.[9] He has also authored or co-authored several books.
Gates is one of the best-known entrepreneurs of the personal computer revolution. Gates has been criticized for his business tactics, which have been considered anti-competitive, an opinion which has in some cases been upheld by the courts.[10][11] In the later stages of his career, Gates has pursued a number of philanthropic endeavors, donating large amounts of money to various charitable organizations and scientific research programs through the Bill & Melinda Gates Foundation, established in 2000.[12]
Gates stepped down as chief executive officer of Microsoft in January 2000. He remained as chairman and created the position of chief software architect. In June 2006, Gates announced that he would be transitioning from full-time work at Microsoft to part-time work, and full-time work at the Bill & Melinda Gates Foundation. He gradually transferred his duties to Ray Ozzie, chief software architect, and Craig Mundie, chief research and strategy officer. Gates's last full-time day at Microsoft was June 27, 2008. He remains at Microsoft as non-executive chairman.
Warren Edward Buffett (/ˈbʌfɨt/; born August 30, 1930) is an American business magnate, investor, and philanthropist. He is widely considered the most successful investor of the 20th century. He is the primary shareholder, chairman and CEO of Berkshire Hathaway.[5] He is consistently ranked among the world's wealthiest people. He was ranked as the world's wealthiest person in 2008[6] and is the third wealthiest person in the world as of 2011.[7] In 2012, American magazine Time named Buffett one of the most influential people in the world.[8]
Buffett is called the "Wizard of Omaha", "Oracle of Omaha",[9] or the "Sage of Omaha"[10] and is noted for his adherence to the value investingphilosophy and for his personal frugality despite his immense wealth.[11] Buffett is also a notable philanthropist, having pledged to give away 99 percent[12] of his fortune to philanthropic causes, primarily via the Gates Foundation. On April 11, 2012, he was diagnosed with prostate cancer.[13]
Shahrukh Khan (pronounced [‘ʃaːɦrəx ˈxaːn]; born 2 November 1965), often credited as Shah Rukh Khan and informally referred to as SRK, is anIndian film actor. Known as "The King of Bollywood", Khan has acted in over 70 Hindi films.[3][4][5] His contributions to the film industry have garnered him numerous achievements including fourteen Filmfare Awards from thirty nominations. His eight Filmfare Best Actor Award wins make him the most awarded actor of all time in that category, tied only with Dilip Kumar. In 2005, the Government of India honoured him with the Padma Shri for his contributions towards Indian cinema.
After graduating with a bachelor's degree in economics, he started his career appearing in theatre and several television serials in the late 1980s and later made his Hindi film debut in 1992 with Deewana. Early in his career he was recognised for his unconventional choice of negative roles in films such as Darr (1993), Baazigar (1993) and Anjaam (1994). He later rose to prominence for playing a number of dramatic and romantic roles starting with Aditya Chopra’s Dilwale Dulhaniya Le Jayenge (1995).[6] He gained further international recognition with Karan Johar’s Kuch Kuch Hota Hai(1998).[7] Both films have been met with critical and commercial acclaim. After predominantly featuring in romantic dramas which garnered him the tag of "the King of Romance",[6] Khan earned wide critical appreciation for his portrayal of a NASA scientist in Swades (2004), a Hockey coach in Chak De! India (2007) and as the title character in My Name Is Khan (2010).[8][9] Throughout his career, he has played leading roles in a wide variety of film genres, including comedies, thrillers, action films, musicals, Superhero films, and historical dramas among others. Eleven of the films he has acted in have accumulated gross earnings of over 1 billion,[10] making him one of the most successful leading actors of Hindi cinema.[11]
Khan is the co-founder of Dreamz Unlimited, a production company and occupies the position of CEO and co-chairman of the motion picture production and distribution company Red Chillies Entertainment and the animation studio Red Chillies VFX. He is also co-owner of the Indian Premier League cricket team Kolkata Knight Riders.[12] 2007 marked his debut as a television presenter with the Star Plus gaming show Kaun Banega Crorepati.[13] Khan is often labelled by the Media as "Brand SRK" due to his various brand endorsement and entrepreneurship ventures. He is also a regular stage performer and award ceremonies’ host and has been involved in philanthropic endeavors related to Health care, relief funds and children’s education, for which he was honoured with the UNESCO's Pyramide con Marni award in 2011.[14][15]
Khan is considered to be one of the biggest film stars in cinematic history, with a fan following claimed to number in the billions; in 2011, the Los Angeles Times called him "the world's biggest movie star."[16] He has also been regularly featured in the listing of the most powerful names in Indian Cinema and in 2008, Newsweek named him one of the 50 most powerful people in the world.[3] Khan has an estimated net worth of over 25 billion (US $540 million).[17][18] He has been married to Indian film producer and interior designer, Gauri Khan since 1991, and together they have two children.
Subscribe to:
Posts (Atom)